फिर पकड़ी ड्रग्स, तीन कारोबारी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है। नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के कारोबार में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9650 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है। बरामद की गई ड्रग्स पूरी तरह से प्रतिबंधित है और उसका इस्तेमाल हेरोइन बनाने में किया जाता है। पकड़े गए तीन आरोपियों में एक विदेशी भी शामिल है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मणिपुर से ट्रक में छिपाकर दिल्ली लाई जा रही 100 करोड़ रुपये की हेरोइन को जब्त किया गया था। उस मामले में स्पेशल सेल ने ट्रक ड्राइवर और फिर उसकी निशानदेही पर मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले एक और शख्स को गिरफ्तार किया था। ये लोग चार-पांच महीने से कई बार दिल्ली में हेरोइन ला चुके हैं।
Advertisement