‘ई-सिगरेट’ भी नहीं भरने देती घाव

नई दिल्ली। धूम्रपान करने वालों की तरह ही ई-सिगरेट पीने वालों का घाव भरने में भी दिक्कत हो सकती है। ई-सिगरेट एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। इसमें मौजूद तरल गर्म होकर एरोसॉल का धुंआ बनाता है जिससे व्यक्ति को धूमपान की अनुभूति होती है। अमेरिका के बोस्टन मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों का कहना है कि धूम्रपान और ई-सिगरेट पीने वालों के ऊतक (टिश्यू) तेजी से नष्ट होने वाले लगते हैं। फलस्वरूप, उनका घाव सामान्य की अपेक्षा अधिक देर से भरता है। इस शोध के बाद डॉक्टर सर्जरी कराने वाले मरीजों को घाव भरने और उनकी सुरक्षा के बारे सही जानकारी दे पाएंगे। आमतौर पर सर्जरी से कई महीनों पहले ही मरीजों को भी धूमपान छोडऩे की सलाह दी जाती थी। जिन लोगों को धूमपान की लत है वह सिगरेट की जगह ई-सिगरेट का इस्तेमाल करते थे। डॉक्टर भी उन्हें मना नहीं करते थे क्योंकि अब तक ई-सिगरेट के दुष्प्रभाव को लेकर कोई शोध नहीं हुआ था।
ई-सिगरेट के दुष्प्रभावों का पता लगाने के लिए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ई-सिगरेट पीने वाले, धूमपान करने वाले और सिगरेट ना पीने वालों पर शोध किया था। दो हफ्ते के अध्ययन में पाया गया कि सिगरेट और ई-सिगरेट पीने वालों के ऊतक अत्यधिक तेजी से नष्ट होते हैं। इस अध्ययन के बाद डॉक्टरों को अपने मरीज को आगाह करना जरूरी हो गया है। इसके साथ ही उन लोगों को भी संभलने की जरूरत है जो धूम्रपान के खतरे से बचने के लिए ई-सिगरेट का सहारा ले रहे हैं। दोनों ही स्वास्थ के लिए खतरनाक हैं।
Advertisement