दवा स्टाक में मिली गड़बड़ी, फार्मासिस्ट सस्पेंड

रामपुर (उप्र)। टांडा के अस्पताल में दवा स्टाक में गड़बड़ी पाए जाने पर फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया गया है, जबकि चिकित्साधीक्षक और दूसरे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा गया है।
नोडल अधिकारी महेंद्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा के निरीक्षण के दौरान दवा स्टाक में गड़बड़ी को पकड़ा। रजिस्टर में दर्ज दवा का सत्यापन किया तो स्टाक में कम पाई गई। इसकी जांच एसडीएम को सौंपी। एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट नोडल अधिकारी को सौंप दी, जिसमें स्टाक में गड़बड़ी की बात कही। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी सुबोध कुमार शर्मा ने फार्मासिस्ट बलवंत ङ्क्षसह बिष्ट को निलंबित कर दिया है। साथ ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रामजीलाल तथा डॉक्टर संजीव कुमार अग्रवाल को औषधियों के रखरखाव में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने में दोषी मानते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा है।
Advertisement