कैंसर : रोजाना 30 बच्चों की मौत

नई दिल्ली:  देश में कैंसर तेजी से फैल रहा है। वर्तमान में 14 लाख 51 हजार 417 कैंसर रोगी हंै। जबकि तीन साल पहले यही आंकड़ा 12 लाख, 70 हजार, 781 था। एक माह से 14 साल तक के 50 से अधिक बच्चों की मौत हर दिन कैंसर के कारण हो जाती है। देश में 20 इंस्टीट्यूट और 50 केयर सेंटर होने के बावजूद यह जानलेवा रोग कंट्रोल नहीं हो पा रहा है।
 विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि आने वाले पांच सालों में भारत में कैंसर के मामले पांच गुना बढ़ जाएंगे। एम्स की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कैंसर के इलाज पर होने वाला खर्च एक औसत परिवार की सालाना आमदनी का 20 गुना होता है। बेहतर जीवनशैली, खान-पान की स्वस्थ आदत, तंबाकू और शूगर रोधी उपाय, प्रदूषण नियंत्रण, शुरुआती जांच और बीमारी का पता लगाना और बुनियादी संरचना का विकास किए बगैर इस पर नियंत्रण कर पाना काफी कठिन है।
Advertisement