मेडिकल स्टोर संचालकों के लिए जरूरी खबर

जालंधर। गांव दिवाली स्थित समराय मेडिकल स्टोर पर दो युवक टैक्सी में आए और खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताकर जांच-पड़ताल करने लगे। उनकी बातचीत से मेडिकल स्टोर मालिक को उन पर शक हो गया कि दोनों युवक फर्जी हैं। जब आसपास के लोग मेडिकल स्टोर पर जुटने लगे तो उक्त दोनों ड्रग इंस्पेक्टर वहां से चलते बने। इस बारे में जोनल ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी करुण सचदेवा ने बताया कि अगर किसी भी दवा विक्रेता की दुकान पर कोई अधिकारी चेकिंग के लिए आता है तो दुकानदार का अधिकार है कि वह उस अधिकारी से उसका पहचान पत्र यानी विभाग द्वारा जारी आइडेंटिटी कार्ड दिखाने की मांग करे। दवा दुकानदार जरूरत पड़ने पर अथॉरिटी के नंबर 098-88-051200 पर भी शिकायत कर सकते हैं।
Advertisement