फार्मासिस्ट के ट्रांसफर की बात पर बिफरे लोग

कंपाउंडर
अल्मोड़ा। राजकीय एलोपैथिक अस्पताल कनारीछीना में कार्यरत फार्मासिस्ट के ट्रांसफर की जिक्र सुनकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर फार्मासिस्ट का स्थानांतरण रोकने की मांग की है। जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से मिले ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने कहा कि कनारीछीना स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत फार्मासिस्ट अनिल कुमार पूरी ईमानदारी से यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन कुछ लोग अपने निजी स्वार्थों के चलते उन्हें बदनाम कर उनका यहां से स्थानान्तरण करने की साजिश कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि दूरस्थ क्षेत्रों में पहले ही कर्मचारियों का टोटा है। ऊपर से ईमानदारी से कार्य कर रहे कर्मचारियों का यहां से स्थानान्तरण करना औचित्यहीन है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर फार्मासिस्ट का स्थानान्तरण किया गया तो वह सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में भगवान सिंह रावल, दीपा देवी, गोविंद सिंह, भगवती देवी, आनंद राम, रमा देवी, संजीत कुमार, जगत सिंह, आशा देवी, सरस्वती देवी समेत अनेक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।
Advertisement