जीपीएस से रहेगी ट्यूमर पर नजर

जेनैट फार्मा
जेनैट फार्मा
नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने एक वायरलेस ‘इन-बॉडी जीपीएस’ सिस्टम विकसित किया है। इससे निगलने योग्य इंप्लांट को शरीर में सटीक जगह पहुंचाने और ट्यूमर पर नजर रखने में मदद मिल सकती है। पशुओं पर किए गए परीक्षणों से यह जाहिर हुआ है कि रीमिक्स नामक इस सिस्टम से इंप्लांट पर सटीक नजर रखी जा सकती है। अमेरिका के मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने यह शोध किया है।
Advertisement