कार में ड्रग्स ले जा रहे चार लोग पकड़े

संगरूर। हरियाणा से नशीली गोलियां लाकर संगरूर व बरनाला के इलाके में बेचने वाले चार युवकों को पुलिस ने 15 हजार नशीली दवा की गोलियों समेत गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने नशीली गोलियां बेचकर कमाए एक लाख रुपये व एक ऑल्टो कार बरामद की। उक्त चारों में से एक आरोपी को अदालत पहले ही एक मामले में पीओ करार दे चुकी है, जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी ।
सीआईए स्टाफ के इंचार्ज दलजीत ङ्क्षसह विर्क ने कहा कि पुलिस पार्टी ने बहादरपुर गांव के समीप नाकाबंदी की। नाकाबंदी दौरान पुलिस ने सामने से आती एक ऑल्टो कार को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली। तलाशी दौरान कार में से पुलिस ने नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा की 15 हजार गोलियां बरामद की। कार में सवार मनप्रीत ङ्क्षसह उर्फ हैली निवासी भम्मे खुर्द थाना झनीर जिला मानसा हाल आबाद लोंगोवाल, गुरप्रीत ङ्क्षसह उर्फ प्रीति निवासी किला भरिया, अमरीक ङ्क्षसह उर्फ काला निवासी तोलावाल, विजय कुमार उर्फ बिट्टू निवासी लोंगोवाल को काबू कर लिया। पुलिस ने कार के डैशबोर्ड में रखे एक लाख रुपये की नकदी व कार भी कब्जे में ले ली। उन्होंने बताया कि मनप्रीत ङ्क्षसह हैली पिछले पांच वर्षों से नशीली गोलियों का कारोबार कर रहा है। तीन अगस्त 2017 को अदालत ने 379 आईपीसी थाना लोंगोवाल के तहत दर्ज मामले में जेएमआईसी कुलङ्क्षवदर कौर ने भगोड़ा करार दे दिया था। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी।
Advertisement