उपकरणों से आधुनिक बनेंगे हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थान

मंडी (हिमाचल)। मंडी के गुटकर में विस्को रिजोर्ट के समीप निजी क्षेत्र में नए खुले बांगा डायग्नोस्टिक एवं एडवांस रेडियोलॉजी सेंटर का शुभारंभ स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने किया। इस मौके पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इस सेंटर में लोगों को अल्ट्रासाउंड 4 डी, सीटी स्कैन मल्टीस्लाइस तथा एमआरआई, 1.5 टेस्ला जैसे टैस्ट करवाने की सुविधा मिलेगी।
मंडी में होगी 14.46 करोड़ की राशि खर्च
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मंडी जिला में लगभग 14 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी। इसके तहत लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में जहां नए स्वास्थ्य संस्थान खोले जा रहे हैं वहीं, स्वास्थ्य संस्थानों को स्तरोन्नत भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी में कैंसर अस्पताल स्थापित किया जा रहा है। इस पर 45 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इस मौके पर मंडलायुक्त देवेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक मध्य क्षेत्र अजय यादव, आयुक्त नगर निगम शिमला पंकज रॉय, एडीएम विवेक चंदेल, संदीप बांगा, जंदीप बांगा इत्यादी उपस्थित रहे।
योजनाओं पर खर्च राशि
इसके अलावा मंडी में 20 करोड़ रुपए की लागत से 100 बिस्तर तथा सुंदरनगर में 12 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से 50 बिस्तर वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल स्थापित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में देश के अन्य राज्यों से अग्रणी राज्य बन कर उभरा है।
Advertisement