क्लीनिक पर छापा, धरा गया निजी डॉक्टर 

गिरफ्तार
concept image

रुदावल (राजस्थान)। स्टेट ड्रग औषधि नियंत्रण संगठन, भरतपुर औषधि नियंत्रक, चिकित्सा विभाग एवं पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से गांव नारौली में निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर छापा मारकर दवाइयां व उपचार में काम आने वाले उपकरण जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र के झोलाछाप चिकित्सकों में हडक़ंप मच गया। स्टेट ड्रग औषधि नियंत्रण संगठन के प्रभारी अशोक मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव नारौली में एक निजी चिकित्सक बिना डिग्री के लोगों का उपचार कर रहा है और बिना अनुज्ञा पत्र के दवाओं का भण्डारण कर रखा है। इस पर स्टेट ड्रग औषधि नियंत्रण संगठन के डीआई वचनसिंह, सीमा तनाना, अजय सबल, भरतपुर डीआई अनुभव शर्मा, बयाना बीसीएमएचओ डॉ. पूरनमल मीणा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. महेश शर्मा व रुदावल एसएचओ प्रेमसिंह के साथ गांव नारौली में निजी चिकित्सक भारत के क्लीनिक पर छापा मारा। यहां निजी चिकित्सक बिना डिग्री के उपचार करता हुआ पाया गया। साथ ही दवाइयों का भण्डारण भी पाया गया। टीम ने उपचार में काम आने वाले उपकरण व दवाइयां जब्त कर आरोपी निजी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement